Sawan Mein Lag Gayi Aag Lyrics in Hindi The Hindi song (सावन में लग गयी आग) from Ginny Weds Sunny movie is sung by Mika Singh, Badshah, & Neha Kakkar. Payal Dev have produced the music of this song while Sawan Mein Lag Gayi Aag song lyrics are written by Mohsin Shaikh, Payal Dev and Badshah. The music video is featuring Yami Gautam, Vikrant Massey.
Song Name: | Sawan Mein Lag Gayi Aag |
Singer(s): | Mika, Badshah, Neha |
Lyrics Writer(s): | Mohsin Shaikh, Payal Dev |
Music Director(s): | Payal Dev |
Sawan Mein Lag Gayi Aag Lyrics in Hindi
दूध उबालोगे
दूध उबालोगे तो झाग लगेगी
और जो सावन में ऐसे नाचोगी
तो आग लगेगी, आग लगेगी, आग लगेगी
हाय पटाखा मैं
बम का धमाका मैं
नज़रें करारी मेरी
दिल पे डालूं डाका मैं
ओये होये होये होये
हाय सौ आगे दो सौ पीछे
छुप छुप के फोटो खींचे
देखु जो मैं पलट के
इनपे बिजली गिर जाए रे
सोशल मीडिया पे चर्चे बड़े हैं
बच्चे क्या बूढ़े मेरे पीछे पड़े हैं
हो सावन में लग गयी आग
दिल मेरा हाय
सावन में लग गयी आग
दिल मेरा हाय
ओह सुन हसीना पागल दीवानी
सुन एक हसीना पागल दीवानी
आज ना सोया सारी
आज ना सोया सारी
आज ना सोया सारी रात
दिल मेरा हाय
सावन में लग गयी आग
दिल मेरा हाय
तुझको देखा जबड़ा मेरा
फ्लोर पर जा गिरा
दिल्ली में तूने ठुमका लगाया
शेक हो गया आगरा
मुझसे जो तू मिलने आयी
कॉलोनी में बात फ़ैल गयी
लाल ड्रेस जो दाल के निकली
गुरगवां तक आग फ़ैल गयी
एक भी लौंडा ना छोड़ने की
तूने कसम की खा रखी हैं
लड़कों की लाइफ पे पूरी
पकड़ बना रखी हैं
टिक टोक पे दुनिया तूने
पीछे लगा रखी हैं
कसार ना छोड़ी तूने कोई
भसड़ मचा रखी हैं रानी
भसड़ मचा रखी हैं
हो गजरा लगा के आयी
केश में हाय केश में
आशिक़ है जाने कितने
रेस में हाय रेस में
अहा, अहा
गजरा लगा के आयी
केश में हाय केश में
आशिक़ है जाने कितने
रेस में हाय रेस में
जाना है किस प्रदेश में
हाय देश में
तेरी जवानी जैसे चलती हीटर हैं
जल ना जाए कोई मुझको फ़िक्र हैं
हो ना जाये कोई
हो ना जाये कोई
हो ना जाये गन्दी बात
दिल मेरा हाय
ओह सावन में लग गयी आग
दिल मेरा हाय
सुन ओह कमीने पागल दीवाने
सुन ओह कमीने पागल दीवाने
सोने ना दूँगी सारी
सोने ना दूँगी सारी
सोने ना दूँगी सारी रात
की दिल मेरा हाय
सावन में लग गयी आग
दिल मेरा हाय
हो सावन में लग गयी आग
दिल मेरा हाय
सावन में लग गयी आग
दिल मेरा हाय