Phir Chala फिर चला Lyrics in Hindi  -  Jubin Nautiyal | Ginny Weds Sunny

Phir Chala Lyrics (फिर चला Lyrics in Hindi) from Vikrant Massey and Yami Gautam starrer bollywood-hindi film ‘Ginny Weds Sunny’. The song is sung by Jubin Nautiyal and composed by Payal Dev. Kunaal Vermaa have written the Phir Chala song lyrics while this song released under Sony Music India music company.
Phir Chala फिर चला Lyrics in Hindi  -  Jubin Nautiyal | Ginny Weds Sunny
Song Name: Phir Chala
Singer(s): Jubin Nautiyal
Lyrics Writer(s): Kunaal Vermaa
Music Director(s): Payal Dev
Label: Sony Music India

Phir Chala Lyrics in Hindi

जो हमनवा थे अब वो खफा हैं
कल हमसफ़र थे अब हैं जुदा
क्यों आंसुओं से लिखने लगी हैं
अब ज़िंदगानी ये दास्तान
पहले थे हसे जितना
अब उतना बुरा लगता हैं
सब तो खो गया मुझसे
अब किसके लिए रुकना हैं
फिर चला फिर चला
उन् राहों से दिल चला
फिर चला फिर चला
उन् राहों से दिल चला
पाने की चाहत में खो गया
ख़्वाबों के हाथों से दिल गिर गया
टूटी जो नींदें दिखा ही नहीं 
जाने कहाँ वो मुसाफिर गया
निकले थे सही करने हम
फिर भी गलत ही हुआ हैं
अनजाने में जाने कैसा
हमसे गुनाह हो गया हैं
फिर चला फिर चला
उन् राहों से दिल चला
फिर चला फिर चला
उन् राहों से दिल चला
तकदीरों की इस लड़ाई में
बैठे हैं रिश्ते ये हारे हुए
बेचारे दिल को तो पूछो कोई
इसकी ख़ुशी इसको क्या चाहिए
रहती थी जहाँ रौनक
अब घर वो सुना पड़ा हैं 
वो जो ख्वाब देखा था
सौ टुकड़ो में टूटा पड़ा हैं

Phir Chala Music Video

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *