Judaiyaan Lyrics in Hindi The Hindi song (जुड़ाइयाँ) is sung by Darshan Raval & Shreya Ghoshal while Darshan Raval also produced the music of this song. Rashmi Virag has written the Judaiyaan song lyrics. The music video is featuring Darshan Raval & Surbhi Jyoti.
Song Name: | Judaiyaan |
Singer(s): | Darshan, Shreya |
Lyrics Writer(s): | Rashmi Virag |
Music Director(s): | Darshan Raval |
Judaiyaan Lyrics in Hindi
दर्द की महफ़िल सजा के
फिर से तनहा हो गया
रात दिन बस रो रहा हैं
नाम लेके तेरा
जिसको खुदा था बनाया
सर जिसके आगे झुकाया
उसने ही तोडा मेरा दिल
और देके मुझे गया
ये जुड़ाइयाँ वे, ये जुड़ाइयाँ वे
ये जुड़ाइयाँ वे, ये जुड़ाइयाँ वे
(जुड़ाइयाँ वे)
कर लूँ कैसे मैं यकीन
तू मेरे पास हैं ही नहीं
अभी तो कल ही आया था तू
खवाबो में
याद आती हैं जब तेरी
सास रुक जाती हैं मेरी
रोज मरती हूँ ऐसे मैं
खुद में ही!
बस इतनी ही दुआ हैं
मुझे इश्क़ में जो मिला हैं
दुश्मन को भी ना मिले
ऐसी सजा
ये जुड़ाइयाँ वे, ये जुड़ाइयाँ वे
ये जुड़ाइयाँ वे, ये जुड़ाइयाँ वे
ये जुड़ाइयाँ वे, ये जुड़ाइयाँ वे
ये जुड़ाइयाँ वे, ये जुड़ाइयाँ वे