Song | Baap Ko Mat Sikha |
Singer | Nandy Tens & Amlaan |
Music | Nandy Tens & Kevin |
Cast | Kevin, Amlaan, Nandy Tens & Divansi Rana |
Directer | Saarthak Rai |
Label | Zee Music Company |
Baap Ko Mat Sikha Lyrics in Hindi
बड़ी बड़ी बातें छोटा दिमाग,
पता नहीं मुझे किस बात का नाज है,
करता नहीं बातें चलाता हूँ आज,
ज़ुबाने भयंकर में मिट जा आज,
मुश्किल खेल ये कोई गुस्ताखी नहीं,
भिड़ोगे मुझसे तो बेटे कोई माफ़ी नहीं,
जाके पूछियो गलियों के हर उस कोने पे,शुरू होने वाला है अब मेरा राग,
बैठा मै वहा जाके देखे तू ख्वाब,मै डरता नहीं, तेरे जैसा दोगला मै बनता नहीं,
जो तू करे पीठ पीछे बातें बिना सच जाने बेटे मुझे जमता नहीं,
जमता नहीं, कभी काम तेरे बनता नहीं,तेरे साथ खड़ा रहना मेरी क्षमता नहीं,
क्षमता नहीं,
क्षमता नहीं,
क्षमता नहीं,
हा क्या,
अबे रहने दे,किसने सिखाया बेटा तुझे गाना है बनाना,
उसको ही बोले ऐसे बनता नहीं,अबे चल चल अपने बाप को मत सिखा,
अबे चल चल अपने बाप को मत सिखा,
अबे चल चल अपने बाप को मत सिखा,
अबे चल चल अपने बाप को मत सिखा,
अबे चल चल अपने बाप को मत सिखा,अबे रहने दे,
बचपन में खेला तू मेरे साथ में,
तेरी नजर मेरे पे मेरी मेरे काम पे,
पता था मुझे डसेगा ही तू,
हाथ माँगा तूने दिया मैंने दिया तेरे हाथ में,
खून में वजन नहीं लफ्जों में है,
बोल सच्चाई के नब्जों में है,
आज पोल खोले पट्टी को मै,
जब से मै आया तू दिक्कत में है बोल छोटे,ज्ञान प*ले खूब किस बात का घमंड है,
घमंड को तो करदो दो चाटो में ठीक,
डरता नहीं मै हूँ बातों में ठीक,
जो तूने करा शुरू करके तू छोड़ दिया,
जिसमे टोला वो तराजू मैंने तोड़ दिया,
बोलने पे आया तुझे खड़ा करके खोल दिया,
फिर तूने जाके अपने पापा को बोल दिया,
उनको क्या बता रहा है नज़रे मिला तू,
ज्यादा गुरुर तू तेरी आँखे निकालू,
आजा जाम छुए बिना तुझे पीना सिखा दू,बेटा सामने आना,
करता है एक काम दस तू गीना न,
जाके तू अब अपना बीमा करा न,
जाके तू अब किसी और को सिखा न,अबे चल चल अपने बाप को मत सिखा,
अबे चल चल अपने बाप को मत सिखा,
अबे चल चल अपने बाप को मत सिखा,
अबे चल चल अपने बाप को मत सिखा,
अबे चल चल अपने बाप को मत सिखा,अबे चल चल अपने बाप को मत सिखा,
अबे चल चल अपने बाप को मत सिखा,
अबे चल चल अपने बाप को मत सिखा,
अबे चल चल अपने बाप को मत सिखा,
अबे चल चल अपने बाप को मत सिखा,