Ek Baat Hai Lyrics (in Hindi as: एक बात है) - The Hindi song is sung by Payal Dev, Jeet Gannguli have produced the music of song while Kunaal Vermaa has written the Ek Baat Hai Lyrics in Hindi. The music video is featuring Vishal Pandey, Kate Sharma & Shirin and music label is Zee Music Company.
Ek Baat Hai Lyrics in Hindi
एक बात हैं दिल में मेरे
ज़बान पे जो आती नहीं
चेहरा तेरा खो जाये पर
यादें तेरी जाती नहीं
हमने तुझे सब कह दिया
ना कह सके कहना जो था
आँखें मेरी पहले कभी
पलकों तले सब हैं लिखा
तू जानले
तू जानले
जो बात हैं दिल में मेरे
ज़बा पे क्यूँ आती नहीं
सोंचा ना कभी
तेरे बाद में
मेरा क्या हुआ
खैर जानेदे मुझे ये बता
तू तू खुश है ना
तू मेरा ना सही
मैं तेरी हूँ आज भी
तेरा सफर चलता रहे
मेरा सफर रुका सही
जो बात हैं दिल में मेरे
ज़बा पे क्यों आती नहीं
चेहरा तेरा खो जाये पर
यादें तेरी जाती नहीं
ऐसी नहीं कोई जगह
जिसमे नहीं रहता हो तू
एक सांस भी ऐसी ना लूँ
जिसमे नहीं मेरा हो तू
जानले
तू जानले
Post a Comment